छपरीयो को पहचाने ओर बनने के उपाय---->
छपरीयो को पहचानने ओर बनने के उपाय---->
1. सबसे पहले तुम्हारे सर के बाल लम्बे-लम्बे होना चाहिए
- साथ ही घुगराले हो तो और अच्छा है,
- लेकिन बाल तुम्हारे रंगीन होना अति आवश्यक है,
- रंग मे विशेष -> सफेद, लाल,हरा,पीला ये रंग काफी फेमस हैं ।
- हेयर कट कोई भी हो चलेगा,लेकिन बार अगर खड़ा हो तो और भी अच्छा है ।
2. कपड़े तुम्हारे चमकीले होना चाहिए ।
- इतने की लोगो के आंखों को कष्ट पहुंचने लगे,
- एक ही शर्ट या टी शर्ट मे एक से अधिक रंग समाहित
- जैसे होली मे कोई आपको विभिन्न प्रकार के रंगों से सुसज्जित कर देते है लोग बिलकुल उसी तरह,
- अगर टी-शर्ट हो तो तुम्हारी बाह्य ऊपर की ओर चढ़ी होना चाहिए ।
- अगर शर्ट हो तो सामने के दो बटन खुले होना चाहिए
- शर्ट के काँलर खड़ा होना परम आवश्यक हैं
- हो सके तो ऐयर बर्ड होना चाहिए{ वैसे इसकी कोई आवश्यकता नहीं हैं}
3.पेंट न भी हो तो चलेगा लेकिन जीन्स ,जैकेट होना जरूरी हैं
- जींन्स तुम्हारी जरूरत से ज्यादा टाइम (फिट)होना चाहिए
- और पेंट तो होना ही चाहिए (घुटनो से)
- पेंट को ऊपर चढ़ा हुआ होना चाहिए ।
- जैसे गंदगी या फिर पानी पर चलने पर आम व्यक्ति द्वारा ऊपर किया जाता हैं
- और सबसे महत्वपूर्ण बात कमर का जो बेल्ट होता है न जो सामने लटकता है उसको रखना ही रखना है
4. जूते ब्राण्ड के हो अन्यथा ना हो पर जूते चमकदार ओर रंगीन होना चाहिए
- ओर उन जूतो मे तरह-तरह के चित्र ओर कलाकारी की गई होना चाहिए ।
5.पान और गुटका से तुम्हारा मुँह भरा होना चाहिए ।
- इतना भरा होना चाहिए इतना भरा होना चाहिए की,
- कपि (बंदर,वानर जो चल फिर ओर बोल सकता है )उसके तरह मुँह फुला होना चाहिए
- ओर हा बात करते वक्त सामने वाले व्यक्ति पर आपकी थूक भी जानी चाहिए
- साथ में बिड़ी तंबाकू एल्कोहल (शराब) हो तो चार चाँद लग जायगे।
6.चेहरा से बड़ा चश्मा-->
- हमेशा चहरे मे न जचने लायक चश्मा ही पहने
- चश्मा रंगीन होना चाहिए क्योंकि आकर्षक लगना चाहिए
- चश्मा अगर काला है तो क्या ही कहने एक दम अंधा लगोगे तो चारो ओर आपकी वाह ! वाही होने लगेगी
6.हाथों में घड़ी------>
- हाथ में घड़ी ना भी हो तो चलेगा
- अगर हो भी तो ब्राण्डडेड नही होना
7.अधिक वाचाल हो----->
- जरुरत से ज्यादा वाचाल होना चाहिए
- बातो मे confidence जरूरत से ज्यादा होनी चाहिए
- हर जगह अपनी ही लगाय
- कोशिस करे हर जगह अपनी ही चलाय
- अपनो से बड़ो का आदर उनके सामने ही बस करो
- तमीज जरा भी न रखो बात करने की तब जाकर के लोगो के नजरो मे तुम चालक बहादुर बुधिमान कहलाओगे तब तुम सबको काबिल लगोगे
8.विशेष सूचना ------>
- अगर किसी को कोई डाउट है तो comment अवश्य करे हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे
- अगर कोई topic छूट गया होगा तो हमे जरूर बताय हम सुधार करेगे क्यों की गलतियां इंसान से ही होती है।
- अगर किसी व्यक्ति को लगता हैं की मे कोई ओर topic पर अपनी बात रखु तो आप निर्भय होकर बताए
- ओर इतना सब जान लेने के बाद कैसा लगा ये जरूर बताया
धन्यवाद
x

sury.3_
Writer
शायरी करना शौक नहीं मजबूरी है मेरी ।