अज्ञात शक्ति

 
 

चेहरा कोई खिलता हुआ कमल
आंखों में शराब या भरा हो गरल
पलके ऐसे झपके जैसे लहरी कोई फसल
चंचल आंखें और उसका स्वभाव सरल
न जाने कितने मरे और कितने हुए होंगे घायल
श्याम वर्ण और हाथों में किताब नमन मेरा उसे देवी को
प्रणाम माता प्रणाम .......
मुझे उसमें मातृत्व भाव दिखा,कोई अज्ञात शक्ति दिखी
कोई अज्ञात शक्ति ने मुझे उसकी तरफ आकर्षित किया उसकी छुपी शक्ति उसके सौंदर्य को निखार रही थी इसलिए सुंदर थी 
Bus मैं उसके आस-पास 10 12 लड़की और थी उससे भी खूबसूरत पर उनके पास वह energy level नहीं था
हर रोज Bus में सफर करता हूं मुश्किल से100 खूबसूरत लड़की दिखेगी लेकिन मुश्किल से 10 12 के पास में देवी शक्ति मिलती है
शक्ति से मेरा तात्पर्य
आज तक ना किसी ने प्रेम की परिभाषा दी है ना ही भक्ति की और ना ही कभी दिया जा सकता है इसको नापने का कोई पैमाना नहीं बना अब तक मैं कैसे बता दूं शक्ति क्या है कुछ एहसासों के लिए शब्द नहीं बने अब तक 
हो तो शक्ति, शिक्षा ,साहस और श्रम
चेहरों का क्या है हाथो से बनाई और मिटाई जा सकती है
 -sury.3_

Previous Post