मेरी रेगिस्तानी "रेती"

 


मैं करता रहता बकैती

वह काम में अपनी खोई रहती

फिर मेरी बात बनेगी कैसी

बाद में मालूम हुआ मुझे,

वो तो है मेरी soulmate जैसी


मेरी बातों में वह रहती

मेरे ख्यालों में वह रहती

कभी ख्वाबों में आकर वो कहती

मैं हूँ रेगिस्तानी रेति

मे हूँ रेगिस्तानी रेति 

जो हाथ तो लगती है 

पर कभी हाथ में नहीं रहती


बात कैसी भी हो वह हंसते हुए ही करती

देख कर तो नहीं लगता ,शायद घरवालों से भी नहीं लड़ती

कुछ तो बात है तुझ में ओए रेगिस्तान रेति, ,

वरना S के बाद कभी मैंने R न लिखी होती

Next Post Previous Post