तुम मुझे बस इसी जनम चाहिए ♡✍️



 तुम मुझे बस इसी जनम चाहिए,

तुमसे दिल‌ लगाने की गलती दोबारा नहीं करूंगा मैं ।


"कोई किसी को इतना सताता हैं क्या

रात होते ही आँखों में कोई उतर आता हैं क्या 

याद आने तक तो ठीक ही था ,

कोई किसी को बेवजह रातो को जगाता हैं क्या"‌


 "मे ही तुमपे मरता रहूँ ,

प्यार मे तुमसे करता रहँ ,

रंज-ये-गम मे सहता रहूँ "


अगले जनम ये सब न करूंगा में

तुम मुझे बस इसी जनम चाहिए,

तुम्हे चाहने की गलती दोबारा नहीं करूंगा मैं ।


एक तरफा ही हम तुमपे मरते रहेगे

जान ऐसा हम कब तक करते रहेगे

अब है जब तक जान तुम्हे ही चाहगे


हो गया है प्यार तुमसे तो इसी जनम करूंगा मे

तुम्हे चाहने की गलती दोबारा नहीं करूंगा मैं ।


तुम मुझे बस इसी जनम चाहिए,

तुमसे दिल‌ लगाने की गलती दोबारा नहीं करूंगा मैं ।

Next Post Previous Post