करलो इश्क़ मेरी सादगी से!
करना चाहते हो कर लो इश्क मेरी सादगी से
देखने मे तो शक्ल मेरी भी कुछ खास नहीं है !
देखकर भी नही लगता मे सम्पन्न हूँ, हर चीज से,
बस कुछ फरमाइश पूरी कर सकता हूँ
पर पैसे भी मेरे पास कुछ खास नहीं है !
मे बह हवा,पानी जो घुल मिल जाय
असानी से किसी भी रंग खुशबू से
लेकिन किसी के दिल मे उतरना आँखो मे
छा जाने का तरिका मेरे पास नहीं है

sury.3_
Writer
शायरी करना शौक नहीं मजबूरी है मेरी ।