करलो इश्क़ मेरी सादगी से!

 


करना चाहते हो कर लो इश्क मेरी सादगी से 

देखने मे तो शक्ल मेरी भी कुछ खास नहीं है !


 देखकर भी नही लगता मे सम्पन्न हूँ, हर चीज से,

 बस कुछ फरमाइश पूरी कर सकता हूँ

 पर पैसे भी मेरे पास कुछ खास नहीं है !


 मे बह हवा,पानी जो घुल मिल जाय

 असानी से किसी भी रंग खुशबू से 


लेकिन किसी के दिल मे उतरना आँखो मे 

छा जाने का तरिका मेरे पास नहीं है 

Next Post Previous Post