इसलिए शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
🙏इसलिए शादी मत करना 🙏
🙏इसलिए शादी मत करना 🙏
शादी की उम्र हो गई हैं, उम्र निकलते जा रही हैं
इसलिए शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
तुम्हारे दोस्त, प्रेमिका ने भी शादी कर ली हैं
इसलिए शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
सुशील,संस्कारी खूबसूरत मिल गई है
इसलिए शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
चाहते हो अकेलापन दूर हो,सुख-दुख बाटे कोई
इसलिए शादी कर रहे हो तो बिलकुल मत करना ।
बहन की शादी हो गई है,मम्मी से घर का काम नहीं बनता
इसलिए शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
नानी,दादी,मम्मी-पापा पोता-पोती देखना चाहते हैं
इसलिए शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
लोग कवांरा और न जाने क्या-क्या कहेंगे
इस डर से शादी कर रहे हो तो तुम मत करना ।
तुम खुश हो और चाहते हो खुशियां बांटना
तुम्हारी खुशियों पर चार चांद लगे,
तो तुम शादी कर लेना
किसी से प्रेम करते हो,और वह भी तुमसे
तो जरूर तुम शादी कर लेना।।
शादी कब मत करना ऐसा कहां है मैंने
इसके पीछे की वजह पता चल जाए
तो तुम जरूर शादी करना
Note-> 👉किसी रोते हुए,उदास बच्चे के लिए लड़की खिलौना नहीं है, जिसे पाकर वह रोना बंद कर दे ,अपनी उदास पन तोड़ दे !

sury.3_
Writer
शायरी करना शौक नहीं मजबूरी है मेरी ।