I am not a single
![]() |
| Retikaravi |
मेरा हमसफर ऐसा है
जब तुम मेरे उंगलियों के बीच होती हो ऐसा लगता है
थाम लिया हो मेरे पसंदीता व्यक्ति ने मेरा हाथ
फिर मैं वही कहीं खो सा जाता हूं,
पहुंच जाता हूं एक सुनसान रास्ते पर जहां सिर्फ हम दो होते
जहां मे करता हूँ उससे दुनियादारी की बातें
शिकायत करता हूं उससे अपने और परायों की बातें
दिल में हो कोई बात या मन में आए विचार कोई
मैं सब कुछ बता देता हूं
क्यों, कैसा, कब, कहां, किंतु, परंतु जैसे कोई सवाल नहीं करती
मेरी खामोशी पड़ती है मुझे बेहतर तरीके से समझती है
वह बहुत समझदार है मेरी हर एक बात मानती है
मुझसे ज्यादा वह मुझे जानती है
जो आखिरी सांस तक मेरे साथ रहती है
लुटा देती है वह हर एक कतरा मेरी बात सुनने में
खुद को कुर्बान कर देती है वह मुझे समझने में
जो सुनता है मेरी समझता है मुझे
बस ऐसा हमसफर तो चाहिए मुझे
I love मेरी हमसफर (कलम)
I love my world (कागज)
सच बताऊं मैं बहुत पहले डिप्रेशन में मर गया होता
अगर हाथ में मेरे कागज ओर कलम ना आया होता

sury.3_
Writer
शायरी करना शौक नहीं मजबूरी है मेरी ।