तुमसे दूरियाँ ♡✍️

तुमसे दूरियाँ





 हैं नजदीकियां यह कैसी,हमसे दूरियां बनाओ ।

न‌ माने दिल तो फिर इसे मजबूरियां बताओ ।

चाहत से मन भरा है ना ही पेट भरता हैं ,,

में सब छोड़ दूर आ गया, मुझे फिर से न बुलाओ।।


ये बात नहीं है के मे डरता हूंँ इश्क़ से ।

मे खेलता हूँ मौत से अपने ही रिश्क से।


जब से सुन रखा हूं,इश्क़ भी बिकता बाजार में ।

तब से लग गया हूं में जोरो से पैसा कमाने में ।।

Author  

Next Post Previous Post